राजस्थान, जयपुर/पश्चिम बंगाल, कोलकाता : राजस्थान में यूं तो बारिश जारी है, लेकिन आज से इसमें तेजी आने की संभावना है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 98 मिमी बारिश हनुमानगढ़ में दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के बर्धमान, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। राज्य के गंगा के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना है इससे अगले दो दिनों तक बंगाल के साथ ही झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भारी बारिश के कारण एक राजमार्ग का नवनिर्मित हिस्सा उफनती कतली नदी की चपेट में आकर ढह गया। उद्घाटन से पहले ही ढह जाने पर इसके निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। झुंझुनूं पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बाघुली और जहाज गांव को एनएच 52 से जोड़ने वाला यह खंड छह महीने पहले बनकर तैयार हुआ था और उद्घाटन की राह तांक रहा था।
